बड़ाऊ (नरेंद्र सिंह शेखावत) । झुंझुनूं जिले के गांव बड़ाऊ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य सरकार की ओर से किए चिकित्सकों के तबादले के बाद अस्पताल में अव्यवस्था बढ़ गई। मंगलवार को अस्पताल में एक ही डॉक्टर मरीजों को देख रहा हैं,मरीजों की भारी संख्या आने पर नर्सिंग कर्मी को देखना पड़ रहा था । उसके बाद भी मरीजों को घंटो लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ रहा है। गांव वालों अस्पताल स्टाफ ने बताया कि यहां पहले ही डॉक्टरों की कमी चल रही थी। पांच डॉक्टरों में से तीन का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया।दो डॉक्टर नेहा चौधरी और रत्न कुमार मीणा बचे हैं। रोज यहां सात आठ गावों से ओपीडी में दो सौ पचास से भी अधिक मरीज आते है, उनमें से पच्चीस से तीस ऐसे मरीज होते जिन्हे आईपीडी में भर्ती किय जाते है।अब सरकार ने दो डॉक्टर के भरोसे पर अस्पताल को छोड़ दिया। ऐसे में अस्पताल में मरीजों के साथ -साथ स्टाफ को भी परेशान होना पड़ रहा है। गांव वालों और अस्पताल स्टाफ ने जल्द से जल्द चिकित्सक लगाने की मांग की है।